जीवन में कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए : अर्जुनराम मेघवाल

अजमेर। केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि भारत के चंद्रयान मिशन से यह संदेश मिलता है कि हमें जीवन में कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए। यदि हमारे भीतर जिद और संकल्प हो तो असफलता को भी सफलता में बदला जा सकता है।

मेघवाल आज राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र 2 सभागृह में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर नई नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां 250 ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किए जो अर्द्धसैनिक बलों में अब सेवाएं देंगे। इस अवसर पर मंच पर सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक अनिता भेदल व वासुदेव देवनानी, सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल, डीआईजी एके सिंह व संजय यादव, कमाडेंट मोहन प्रकाश, डिप्टी कमाडेंट सुरेंद्र सिंह व राधाकृष्णन इत्यादि उपस्थित थे।

मेघवाल ने कहा कि चंद्रमा से हमारी देश की मातृशक्ति का सबसे ज्यादा लगाव रहा है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि चंद्रयान तीन की सफलता में इसरो की महिला वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह कर्तव्य है कि अपनी आने वाली पीढ़ी को वे प्रदूषण मुक्त देश सौंपे। इसके लिए उन्होंने हर पूर्णिमा को रात को घर की लाइट बंद करके चंद्र प्रकाश में समय गुजारने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भारत अब विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी विकसित देश अपनी सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा देश ऑटो मोबाइल, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रारंभ में सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने केंद्रीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीआरपीएफ संपूर्ण विश्व में सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। यह देश की एकता एवं अखंडता के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के कुशल प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि देश के 45 शहरों में आयोजित रोजगार मेले के आठवें संस्करण में अर्धसैनिक बलों में कुल 51,106 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। राजस्थान में अजमेर तथा जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। देश में अब तक पिछले करीब एक वर्ष में पांच लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

मोदी के कार्यक्रमों से रोजगार के अवसर खुल रहे हैं : अर्जुनराम मेघवाल

केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से जहां रोजगार के अवसर खुल रहे हैं, वहीं विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है।

राजस्थान में अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप-2 के सभागार में आज आयोजित रोजगार मेले में सुरक्षा, अर्द्धसैनिक बलों एवं अन्य विभागों के लिए 250 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत रोजगार दिए जाने का अभिनव कर्म किया जा रहा है। इसके जरिए सिस्टम को पारदर्शी बनाया गया है और परीक्षा से लेकर सभी काम आनलाइन किए जा रहे है जिसमें घर बैठे नौकरी दी जा रही है।

मेघवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को बिगड़ी हुई बताते हुए कहा कि -यहां सरकार दो खेमों में बंटी हुई है। पहले दिन से ही ‘असुरक्षित भाव’ से सत्ता में काबिज है और पूरे साढ़े चार साल कुर्सी बचाने में लगे रहे और आज भी इसके लिए संघर्ष कर रहे है। गुड गवर्नेंस के नाम पर सत्ता में आई सरकार से गवर्नेंस गायब है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 156 के दावे को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें सर्वे को उजागर करना चाहिए। सच्चाई ये है कि इस बार बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आने जा रही है। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी व अनीता भदेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।