जिला बनने के बाद ब्यावर में पुलिस ने पकड़ी एक किलो अफीम

ब्यावर। राजस्थान में ब्यावर जिला बनने के बाद मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध पहली कार्रवाई में एक किलो अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर की गई। मंगलवार को एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से उच्च क्वालिटी की एक किलो अफीम बरामद की है, जो वह जोधपुर में मजदूरी करने वाली लोगों को सप्लाई करने जा रहा था।

एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर ब्यावर जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने एक प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी की स्लीपर कोच बस से जोधपुर जा रहे तस्कर शंभू सिंह निवासी गोविंदपुरा थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर एक किलो उच्च कोटि की अफीम जब्त की।

पूछताछ में आरोपी ने यह अफीम गांव के ही रहने वाले गोवर्धन राजपूत से लाकर जोधपुर में मजदूरी करने वाले लोगों को देने जाना बताया। फिलहाल थाना पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।