मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन Sidharth Shukla Passed Away Age 40

Sidharth shukla
Sidharth shukla

Mumbai, (सिद्धार्थ शुक्ला) Sidharth Shukla बॉलीवुड और टेलीविजन के लोकप्रिय कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। उनके परिवार में मां और दो बहनें हैं। सिद्धार्थ को दिल का दौरा पड़ने के बाद तत्काल मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक यहां लाए जाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस ओटीटी पर 3 करोड़ रुपये का काम किया है। Bigg boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला का पॉपुलर चेहरा था और हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है। अभिनेता की आखिरी स्क्रीन आउटिंग एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘ ब्रोकन लेकिन खूबसूरत 3 ‘ था, जिसमें उन्होंने अगस्त्य का किरदार निभाया था ।

Sidharth Shukla Biography

12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे अशोक शुक्ल और रीता शुक्ला के परिवार की प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, फोर्ट से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन से इंटीरियर डिजाइनिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की ।

Sidharth Shukla TV Shows

मॉडलिंग से अपना कैरियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने बाबुल का आंगन छूटे ना, जाने पहचानने से … ये अजनबी और लव यू जिंदगी धारावाहिकों में अभिनय किया था। वह झलक दिखला जा-6 और फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी-7 जैसे रियलिटी शो में प्रतिभागी रहे।

वर्ष 2014 में सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की। शहनाज गिल के साथ अपने अफेयर को लेकर भी सिद्धार्थ काफी चर्चित रहे और अपने चहेतों के बीच वह सिडनाज नाम से भी जाने जाते रहे।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आते ही कई सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर शोक पोस्ट की बाढ़ ला दी। साल 2020 में भी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक चौंकाने वाला निधन हुआ जो 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक साल हो गया है, लेकिन राष्ट्र अभी भी दिवंगत अभिनेता द्वारा छोड़े गए शून्य को महसूस कर रहा है ।