जयपुर में स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले के पोस्टर का विमोचन

जयपुर में होगा स्वदेशी का शंख नाद
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध संगठन स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाऊंडेशन द्वारा 23 से 30 सितंबर तक मानसरोवर के वीटी रोड स्थित मेला ग्राउंड पर स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 आयोजित किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रान्त प्रचारक बाबूलाल एवं प्रान्त कार्यवाह गैंदालाल ने अंबाबाड़ी स्थित स्वस्तिक भवन में किया।

राज्यपाल को दिया आमंत्रण

जयपुर में होने वाले स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले के उदघाटन समारोह में पधारने के लिए मेला अयोजन समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जिसमें मेला समिति के देवेन्द्र भारद्वाज, मेले के सह संयोजक डॉ कैलाश मोंढे और रणजीत सिंह तथा डॉ. मनीषा जैमन ने राज्यपाल महोदय को पोस्टर भेंट कर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया।

प्रदेश एवं देश के उद्यमी मेले में होंगे शामिल

स्वदेशी जागरण मंच महानगर प्रचार प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि मेले में प्रदेश एवं देश के अनेक स्वदेशी उद्योग, ग्रामीण उत्पाद एवं हस्तशिल्प उत्पादों सहित अनेक व्यवसायी शामिल होंगे। जिसमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

मेले के आकर्षण

जयपुर में लगने वाले स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले में व्यावसायिक स्टालों के साथ अनेक प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जॉब फेयर, टॉक शो, कवि सम्मेलन, वीरांगना सम्मान जैसे अनेक कार्यक्रमों का भी अयोजन किया जाएगा।