नवादा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लापता होने के पोस्टर

Posters of Union Minister Giriraj Singh gone missing with Rs 11K reward surface in Bihar

नवादा। केंद्रीय मंत्री और बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह के कथित तौर पर लापता होने का पोस्टर बुधवार को उनके ही संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चिपकाया गया है। पोस्टर में उन्हें ढूंढकर लाने वालों को बतौर 11 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

नवादा के रजौली इंटर स्कूल, बजरंगबली चौक, कई चाय दुकानों, होटलों और कई अन्य जगहों पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के लापता होने से संबंधित पोस्टर चस्पा किया गए हैं। पोस्टर किसने चिपकाया, इसके बारे में तो पतान नहीं चला परंतु पोस्टर के नीचे निवेदक के नाम की जगह ‘रजौली की जनता’ लिखा हुआ है।

पोस्टर में लिखा हुआ कि नवादा के सांसद गिरिराज सिंह कई सालों से लापता हैं और रजौली के लोगों को नजर नहीं आ रहे हैं।

इस पोस्टर को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह का अपने ही क्षेत्र में विरोध को लेकर स्थानीय विपक्षी नेता भी तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं।

इधर, सांसद के समर्थकों का दावा है कि सांसद अपने क्षेत्र में बराबर आते रहते हैं। रजौली के भाजपा नेता रंजीत कुमार कहते हैं कि यह विरोधी पार्टी और असामाजिक तत्वों की हरकत हो सकती है। यह सांसद को बदनाम करने की साजिश है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी नवादा के बरबीघा में सांसद के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए थे।