नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए न कि देश के प्रधानमंत्री को।

गांधी का यह बयान लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए एक विज्ञप्ति के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

राहुल ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को संसद के नए भवन की आधारशिला रखी थी। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि नए संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण रूप से रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।