राजस्थान ललित कला अकादमी से पुरस्कृत छात्रा निकिता का सम्मान


राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर का पुरस्कार वितरण समारोह

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ, साहित्यिक मंच, सांस्कृतिक मंच राजनीतिक विभाग, कला परिषद, विज्ञान परिषद एवं ईएलसी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के ड्रामाटिक्स क्लब एवं साहित्यिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने अंग्रेजी नाटक ‘द रिफंड’ का हिन्दी रूपांतरण कर भावपूर्ण तरीके से मंचन किया। विभिन्न मंचों की गतिविधियों में भाग लेने वाली करीब 125 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने विगत दिनों आयोजित 23वें कला मेले में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्रा निकिता को अकादमी की ओर से 10000 रुपए का पुरस्कार (स्कालरशिप) प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्होेंने कहा कि यह अजमेर के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास का इस बात के लिए आभार जताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से शहर, कस्बा और ग्रामीण स्तर तक के प्रतिभावान कलाकारों को भी संबल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आगे भी अजमेर के कलाकारों को अकादमी के सहयोग से विशेष मंत्र प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा मंजुला मिश्रा ने की। विभिन्न परिषदों के संयोजक डा अर्चना, सीमा माथुर, अलका पवार, डा अनीता लुबाना, डा दुर्गा खत्री, संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।