राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना में 3300 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी : गडकरी

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान, कर्नाटक तथा तेलंगाना में 3300 करोड रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि इस तरह की पहल से आर्थिक विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और क्षेत्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होती है। इसके अतिरिक्त, यह पर्यटन विकास को बढ़ावा देने और परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार करके रोजगार के भी अवसर पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए 31 प्रमुख जिला सड़कों, राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 972.80 करोड़ रुपए और सीआरआईएफ के तहत 384.56 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सीआरआईएफ सेतु बंधन योजना के तहत विभिन्न जिलों में आरओबी, आरयूबी तथा फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विभिन्न जिलों में सीआरआईएफ योजना के तहत 2055.62 किमी की कुल लंबाई वाली 295 सड़क विकास परियोजनाओं के विस्तार और सुदृढीकरण के लिए 1385.60 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

गडकरी ने कहा कि तेलंगाना में सीआरआईएफ के तहत 435.29 किमी की कुल लंबाई वाली 31 राज्य सड़क परियोजनाओं के चौड़ीकरण को मंजूरी दी गई है। तेलंगाना के लिए इन परियोजनाओं के तहत 850 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है।