पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाने के लिए पंप मालिकों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। देश भर के पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर आज राजधानी में धरना प्रदर्शन किया।

पेट्रोल पंप डीलरर्स एसोसियेशन की अगुवाई में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में देश के 16 राज्यों के डीलर शामिल हुए। डीलरों ने यहां पेट्रोलियम मंत्रालय को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें पेट्रोल और डीजल पर वैट को अव्यवहारिक बताते हुए इन दोनों उत्पादों को जीएसटी के दायरे लाए जाने की मांग की। इसमें कहा गया है कि वैट से क्षेत्रीय असंतुलन पैदा हो रहा है और यह एक देश एक कर के सरकार के दृष्टिकोण के भी विपरीत है।

इसमें डीलरों ने अपने मार्जिन को भी बढ़ाए जाने की मांग की है और कहा कि छह वर्ष पहले मार्जिन में बढोतरी की गई थी। देश में अभी 70 हजार पेट्रोल पंप है जिससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।