मुक्तसर में बस फिसलकर सरहिंद फीडर नहर में गिरी, 8 की मौत

मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर में मंगलवार को एक निजी बस के फिसलकर सरहिंद फीडर नहर में गिर जाने से दो महिलाओं सहित 8 यात्रियों की डूबकर मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

मुक्तसर के पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि नहर से पांच शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 45 यात्रियों को बस से बचाया गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जिला उपायुक्त रूही दुग्ग ने कहा कि दोपहर बाद 1.30 बजे बारिश होने के कारण हुई दुर्घटना के तुरंत बाद बचाए गए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, जो कोटकपूरा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, ने कहा कि अधिकारियों को पीड़ितों को अपेक्षित बचाव और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

दीप बस सर्विस के मालिक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पत्रकारों को बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर बच गए हैं। ढिल्लों के मुताबिक आगे चल रही कार से टकराने से बचने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो बस फिसल गई। बस मुक्तसर-कोटकपूरा रूट पर थी।