फगवाड़ा में जिस्म फरोशी सहित अनैतिक व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 26 अरेस्ट

फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा निगम शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में नशे की समस्या, जिस्म फरोशी सहित अवैध गतिविधियों की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वत्सला गुप्ता के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया जो शनिवार तड़के तक जारी रहा।

वात्सल्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि 13 लड़कों और 13 लड़कियों (जिनमें नौ विदेशी नागरिक और चार भारतीय नागरिक शामिल हैं) को दो अलग-अलग मामलों में धारा 3,4,5,7,8 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नौ पासपोर्ट, 29 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 45,000 रुपए नकद बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि हाल ही में यह देखा गया है कि कई विदेशी नागरिक क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और छात्र पीजी के भेष में अवैध गतिविधियों में शामिल हो रहे थे। वे सभी इस अवैध व्यवसाय से होने वाली कमाई पर जीवन यापन करते पाए गए हैं। इसके अलावा उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम का अपराध जोड़ा गया जो अपने वीजा मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक बहल द्वारा चलाए जा रहे मिशन एंड स्पा सेंटर और लॉ गेट मिहेरू के पास लवित कुमार द्वारा चलाए जा रहे एक पीजी में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस बीच एसएसपी वी गुप्ता ने कहा कि पुलिस इस मामले में सामान्य कानून और व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी कीमत पर अनैतिक व्यापार और नशीली दवाओं की तस्करी सहित असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।