पुष्कर से बसपा प्रत्याशी शाहबुद्दीन पहुंचे जयपुर, वरिष्ठ नेताओं से की चर्चा

अजमेर। विधानसभा चुनाव में पुष्कर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट शाहबुद्दीन देशवाली ने शनिवार को पार्टी के जयपुर स्थित मुख्यालय पहुंचकर चुनावी रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।

उन्होंने पुष्कर क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार तथा भविष्य की रणनीति पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की योजना की जरूरत से अवगत कराया। पार्टी की ओर से प्राप्त चुनाव प्रचार सामग्री को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकताओं पर भरोसा जताया।

इससे पहले अजमेर से लगते पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे मदार में उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लक्ष्मी विहार कालोनी, गगवाना आदि जगहों पर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे श्रमिकों के पास बातचीत के लिए रुके तो श्रमिक महिलाओं ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसी नेता ने हमारे हाल चाल जाने हैं। वर्ना नेता तो गरीब की चौखट तक नहीं आते। उन्होंने चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट देने का भरोसा दिलाया।