पुष्कर : सब्जी मंडी से चावंडिया गांव तक की सडक ठीक कराने की मांग

पुष्कर। बरसाती पानी से क्षतिग्रस्त हुई सब्जी मंडी से चावंडिया तक की सडक को ठीक कराने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश संयोजक (ओबीसी) ताराचंद गहलोत ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। पिछले दिनों अत्यधिक तेज बरसात से चावंडिया गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले नागौर रोड सब्जी मंडी के बाहर अधिक ढलान होने के कारण नाले में तब्दील हो गई थी।

स्थिति यह है कि बरसाती पानी सब्जी मंडी होता हुआ चावंडिया रोड पर खेतों में चला जाता है। पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सड़कों के पत्थर, ईटों के सीसी ब्लॉक सभी तेज वेग से बहकर गोल्डन चौराहा होते हुए लाला गुर्जर के खेत के पास नाले में जा गिरते हैं।

पत्थर, ईटों के ब्लॉक, कंक्रीट आदि बहकर निकल जाने से मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सडक खराब हो जाने से आमजन, स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, किसान सभी पीडित हैं। कुछ दिन पूर्व पानी का टैंकर पलट गया था जिसे क्रेन की सहायता से हटाया गया। इसी तरह लोडिंग टेंपो पलट गया, कई दुपहिया वाहन, स्कूटर मोटरसाइकिल सवार गिर गए। इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

उन्होंने उपखंड अधिकारी से एक बार मौका निरीक्षण कर सब्जी मंडी से चावंडिया तक के मार्ग को अति​शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।