सरवाड़ में कव्वाल के वांछित हत्यारों को 24 घंटे में किया अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की सरवाड़ थाना पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपियों को चौबीस घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि सात मार्च को दरगाह रोड पानी की टंकी के सामने दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें एक कव्वाल की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

परिजन मुश्ताक हुसैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुल्जिमों के खिलाफ अनुसंधान शुरू किया और त्वरित कार्यवाही करते हुए सात जनों को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें इरशाद साबरी, गुलशाद साबरी, शेर अली, अहमद खान, सलमान राजा, हसन राजा, जुल्फिकार शामिल हैं। पुलिस को मामले में शेष वांछित लोगों की भी तलाश है।

कन्टेनर की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की मौत

अजमेर के किशनगढ में आज सुबह ट्रक कन्टेनर की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलोरा हाईवे क्षेत्र गौशाला के पास हुए इस हादसे में मालियों की बाडी अरांई रोड निवासी त्रिलोक माली की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि मृतक त्रिलोक अपनी छह बहनों के बीच इकलौता भाई था। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर को टोल नाका क्षेत्र से पकड लिया है।