अजमेर : बरसाती पानी के भराव से फ्रेंडस कालोनी पर डूब का खतरा

अजमेर। फायसागर रोड पर फ्रेंडस कालोनी व आस पास की कालोनियों में बरसात तथा बांडी नदी का पानी आने से आवासीय मकानों पर डूबने के खतरे मद्देनजर भाजपा नेता सुभाष काबरा के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने शनिवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि फायसागर रोड पर स्थित फ्रेंडस कालोनी व आस पास के रहवासी क्षेत्र में बरसात के पानी का भराव बढने से आवासीय मकानों पर डूबने का खबरा बढता जा रहा है। बीती रात से तेज बारिश आने से बांडी नदी में भी पानी की आवक ज्यादा हो गई है। बांडी नदी की चौडाई कम करने एवं उसमें भ्ज्ञी अतिक्रमण होने से वर्षा का जल आनासागर में जाने की बजाय कालोनियों में आ गया है जिससे डूब की स्थिति बनने के कारण क्षेत्रवासी डरे हुए हैं।


इस बारे में 24 जुलाई को भी ज्ञापन के जरिए अवगत कराया गया था। तब भी क्षेत्र के सभी नाले बरसाती पानी से भरे होने साथ ही पानी निकासी नहीं होने के कारण भविष्य में नाडी टूट जाने पर क्षेत्र के डूब जाने की बात संज्ञान में लाई गई थी। उक्त नाडी की मरम्मत ना होने तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में ढिलाई के चलते कालोनी डूबने की स्थिति में आ गई है।

जल्द से जल्द बांडी नदी का अतिक्रमण हटाया जाए ताकि बरसाती पानी का निकास हो सके। इससे कालोनी को भी डूब से बचाया जा सकेगा। नाडी टूटेगी तो इसके पानी से पूरे शहर में पानी ही पानी हो जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कीर्ति, सुमित, मुकेश चंद्र, विमला देवी, आरपी सिंह, सुकेश देवी, भगवती देवी, ललिता, राकेश, माया सिंह, विनोद, मोद शर्मा समेत बडी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।