सरदारपुरा में पिछले 40 वर्ष से मिल रहा है लोगों का प्यार : अशोक गहलोत

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में उन्हें पिछले करीब 40 सालों से लोगों का प्यार और आर्शीवाद मिल रहा हैं और यही उनकी ताकत है।

आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जोधपुर के सरदारपुरा से पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे गहलोत ने अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मंगलवार को मीडिया से यह बात कही। दो दिनों में उनके स्वागत के लिए जिस तरह लोग उमड़ रहे हैं और उत्साहित हैं, उससे खुश मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उन्हें शगुन मिला है और अब वह इस शगुन को लेकर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

उन्होंने दशहरे पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है कि जब पहली बार सांसद बने तब से क्षेत्र में लोगों का आशीर्वाद मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह छोटे बच्चों में जो उत्साह दिख रहा है और उनमें मेरे प्रति जो भाव एवं प्यार हैं, यह पिछले 40 सालों से चला आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों का उनके प्रति प्यार, दुलार एवं आशीर्वाद है और उनका आशीर्वाद होगा तभी तो मैं चुनाव में प्रचार कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जोधपुरवासियों से प्यार एवं दुलार है और मतदाताओं से पूछ लिया गया है कि उनका आशीर्वाद हो तो वह चुनाव प्रचार के लिए अन्य जगहों पर जाएं, यहां के लोगों ने यह ईजाजत दे दी और अब वह प्रदेश के अन्य हर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरदारपुरा क्षेत्र में इन दो दिनों करीब करीब सभी जगहों कवर कर लिया गया है और कुछ स्थान रह गए उन्हें बाद में बीच में कभी आकर कवर किया जाएगा लेकिन इन दो दिन में उन्हें जो प्यार एवं शगुन मिला है उसे लेकर वह पूरे प्रदेश में जाएंगे।

गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सुशासन देने के साथ कानून पास किए और एक से बढ़कर एक कई ऐतिहासिक योजनाएं दी है, जिनका प्रदेश के लोगों को फायदा और राहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार का हर कदम गरीब, दलित एवं पिछड़ों के लिए हैं चाहे वे किसी भी वर्ग के हो। गरीब को गणेश मानकर काम किया जा रहा हैं।

प्रचार में लोगों के उमड़ने से काफी खुश नजर आ रहे गहलोत ने सोशल मीडिया पर भी कहा कि हर दिल की आवाज़, अबकी नया रिवाज़। उन्होंने कहा कि काम किया है दिल से इसीलिए विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के हर दिल से बस यही आवाज़ सुनाई दी कि कांग्रेस फिर से। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में मिल रहा लोगों का यह अपनापन, प्यार और सद्भाव ही उनके जीवन का ईंधन है।

उन्होंने कहा कि सरदारपुरा की मिट्टी की सोंधी सुगंध हमेशा अव्वल राजस्थान की सौगंध को मजबूती देती है। उन्होंने वार्ड संख्या 80 में लोगों से बचत, राहत एवं बढ़त के लिए कांग्रेस को मत देने का अनुरोध किया। इससे पहले उन्होंने सरदारपुरा स्थित मंडोर गेस्ट हाउस में वार्ड संख्या 79 के लोगों की कुशलक्षेम जानी और इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं एवं सभी वर्गों से हाथ पर बटन दबाकर अव्वल राजस्थान पर मुहर लगाने का आग्रह किया।