देवनानी एवं भदेल ने नामांकन दाखिल किए, निर्दलीय विनोद गौतम भी मैदान में कूदे

अजमेर दक्ष्रिण सीट से विनोद कुमार ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर की अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अनीता भदेल ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके साथ ही अजमेर दक्षिण से कल का सम्राट समाचार पत्र के संपादक विनोद कुमार गौतम (निर्दलीय) ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के लिए गांधी भवन पर एकत्रित होने के बाद हजारों समर्थकों के साथ अजमेर उत्तर से देवनानी एवं अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह किशनगढ में भाजपा के भागीरथ चौधरी ने भी पर्चा दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि देवनानी और भदेल लगातार चार बार विधायक चुने गए हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद इनका खासा विरोध भी हुआ। भाजपा के कई टिकट दावेदार निर्दलीय चुनाव में उतरने के लिए खम ठोक रहे हैं।


अजमेर जिले में 21 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 56 आवेदन वितरित तथा 21 जमा हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के लिए 5, पुष्कर के लिए 5, अजमेर उत्तर के लिए 11, अजमेर दक्षिण के लिए 7, नसीराबाद के लिए 3, ब्यावर के लिए 5, मसूदा के लिए 17 एवं केकड़ी के लिए 3 नामांकन फार्म सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के द्वारा लिए गए। इनमें से शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 4, पुष्कर में 3, अजमेर उत्तर में 4, अजमेर दक्षिण में 5, नसीराबाद में एक, मसूदा में 3 तथा केकड़ी में एक आवेदन पत्र जमा हुए।

दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी देने लगे दस्तक

उन्होंने बताया कि अब तक 27 आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। इनमें किशनगढ़ से बाबूलाल बागरिया (निर्दलीय), सुरेश (निर्दलीय-दो आवेदन) तथा भागीरथ चौधरी (भाजपा- तीन आवेदन), पुष्कर से लालचन्द (निर्दलीय) तथा महावीर सिंह (निर्दलीय- दो आवेदन), अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी (भाजपा- चार आवेदन), अजमेर दक्षिण से हितेश शाक्य (राइट टू रीकॉल पार्टी -दो आवेदन), अनिता भदेल (भाजपा-चार आवेदन) तथा विनोद कुमार (निर्दलीय), नसीराबाद से मोनिका टांक (राइट टू रीकॉल पाटी), मसूदा से प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), तेजूलाल (निर्दलीय), नितिन (राइट टू रीकॉल पार्टी) तथा हनुमान जाट (निर्दलीय) एवं केकड़ी से रेन्द्र सिंह (निर्दलीय) तथा शत्रुघन गौतम (भाजपा) के नामांकन अब तक जमा हो चुके हैं।

भाजपा की राजस्थान विधानसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी