राजस्थान विधानसभा चुनाव : अजमेर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

अजमेर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए आयकर अपिलिय ट्रिब्श्नल के आयुक्त दरसी सुमन रत्नम को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके प्रोटोकोल अधिकारी जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता हिमांशु मण्डिया (7737979178) होंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा नम्बर 33 में की गई है। इनसे सम्पर्क करने के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2990403 एवं मोबाईल नम्बर 8764708107 है।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रर्वतन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक सुनिल कुमार यादव को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके प्रोटोकोल अधिकारी सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत (9462015721) होंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 34 में की गई है। इनसे सम्पर्क करने के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2990408 एवं मोबाइल नम्बर 8764043845 है।

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके प्रोटोकोल अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता देवव्रत (8952897680) होंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 35 में की गई है। इनसे सम्पर्क करने के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2990411 एवं मोबाइल नम्बर 8764905954 है।

व्यय पर्यवेक्षकों ने किया चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण

विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक दरसी सुमन रत्नम, सुनिल कुमार यादव एवं अभिषेक कुमार सिंह ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने उन्हें मीड़िया कंट्रोल सेन्टर, सोशल मीडिया सेन्टर, सीविजिल एप, 1950 एवं अन्य कंट्रोल रूम की जानकरी दी।

व्यय पर्यवेक्षकों ने निर्देश दिए कि इन फोन नम्बर्स व एप का ज्यादा प्रचार किया जाए। इन माध्यमों से आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी भानु प्रताप सिंह गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।