नसीराबाद में कैसे जीत पाएंगे शिव प्रकाश गुर्जर, भाजपा से पहले अपनों से जंग

नसीराबाद। पहले था टिकट मिलने का इंतजार, अब खडी हो बगावती सुरों की कतार। जी हां, नसीराबाद विधानसभा में कांग्रेस ऐसे ही दौर से जूझ रही है।

अजमेर जिले की नसीराबाद विधानसभा सीट से छात्र नेता शिवप्रकाश गुर्जर को प्रत्याशी बनाए जाने नाराज होकर पीसीसी महासचिव एवं पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनाराण गुर्जर समेत नसीराबाद नगर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। करीब चार दशक बाद कांग्रेस ने नसीराबाद से कई वर्षों से विधायक चुने जाकर मंत्री तक बनने वाले स्वर्गीय गोविंद सिंह गुर्जर के परिवार को इस बार उनकी राजनीतिक कर्मभूमि से बेदखल कर दिया।

गुरुवार को बाकायदा बैठक बुलाकर शिवप्रकाश गुर्जर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध जताया गया। नगर अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन खान ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र प्रेषित कर आलाकमान से नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से शिव प्रकाश गुर्जर को विधायक पद का प्रत्याशी बनाए जाने की खिलाफत की साथ ही एकमुश्त इस्तीफे भेज दिए।

पत्र में हुसैन ने लिखा है कि शिवप्रकाश ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की पार्टी की ओर से आयशेजित किसी भी बैठक में भाग नहीं लिया। यह नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी भी नहीं है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं की भावना आहत कर प्रत्याशी थोपा है। नसीराबाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी इस फैसले को सहन नहीं करेगी।

साध्वी अनादि सरस्वती की एंट्री से अजमेर कांग्रेस में मचा हडकंप