सनातन धर्म की रक्षा के लिए लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

जयपुर। सनातन धर्म की रक्षा के लिए सर्व समाज हिंदू महासभा जयपुर की ओर से शुक्रवार शाम को बंध की घाटी पुरानी चुंगी दिल्ली बाईपास रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश आश्रम मंदिर में आम सभा का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया।

महासभा के संस्थापक एवं अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए सर्व समाज हिंदू महासभा की कई टोलियां बनाई गई है जो मतदान दिवस तक कार्य करेंगी। ये टोलियां घर-घर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

कनक बिहारी मंदिर के महन्त सियाराम दास महाराज ने लोकतंत्र में वोट की चोट से सनातन धर्म बचाने आह्वान किया। ढेहर के बालाजी स्थित सियाराम दास बाबा की बगीची के महंत हरिशंकर दास वेदांती ने कहा कि सनातन धर्म बचेगा तो देश बचेगा। सनातन धर्म सबके मंगल की कामना करता है।

सर्व समाज के प्रतिनिधि हेमन्त सेठिया ने कहा कि सनातन धर्म पर सदियों से आक्रमण हो रहे हैं। अब राजनीतिक दलों के लोग कीटाणु और जीवाणु बता रहे हैं। सभी को सनातन धर्म की रक्षा एकत्र होना होगा।

इस अवसर पर खटीक समाज के हरजी नरानिया, कोली समाज के लीलाधर महावर, रेगर समाज के बाबूलाल दातुनिया, जांगिड़ समाज के संजय शर्मा, बडगूजर समाज के राजकुमार पलाडिया, मीणा समाज के राजू मीणा, गुर्जर समाज की पुरुषोत्तम फागना, वाल्मीकि समाज के राजकुमार बिंवाल सेन समाज के मोहन मोरवाल, मूर्तिकार समाज के गिरिराज नाहटा, जाट समाज के भागीरथ भवरिया, बिश्नोई समाज के रजत बिश्नोई, ब्राह्मण समाज के प्रकाश शर्मा , भारत शर्मा, अग्रवाल समाज के चंद्र प्रकाश अग्रवाल, खंडेलवाल समाज के रमेश नाटाणी, जैन समाज के कमल संचेती , सिंधी समाज के चंद्र प्रकाश खेतानी, संतोष तिरवानी, सिख समाज के अजय पाल सिंह, राजपूत समाज के सुमेर सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह शेखावत, रावना राजपूत समाज के रणजीत सिंह, यादव समाज के अजय यादव, माली समाज से ओमप्रकाश सैनी, कुमावत समाज के भीमराव कुमावत, पन्नालाल कुमावत, विमल कुमावत, स्वर्णकार समाज के मातादीन सोनी सहित पंजाबी समाज, तेली समाज, धोबी समाज, लोधा समाज, कलाल समाज, योगी समाज, बैरवा समाज सहित अनेक समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।