राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला जारी

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद से पार्टी में उम्मीदवारों का विरोध करने का सिलसिला जारी है। हर रोज बीजेपी कार्यालय पर किसी न किसी प्रत्याशी का विरोध करने कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं।

रविवार को जयपुर में कोटपूतली से आए कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी हंसराज पटेल गुर्जर का विरोध किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुर्जर को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए पिछली बार पार्टी टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके मुकेश गोयल को टिकट देने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे पार्टी के विभिन्न जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी को चेताया कि अगर टिकट नहीं बदला तो वे बूथ स्तर तक के यहां आए करीब साढ़े चार सौ पार्टी के लोग सामूहिक रुप से इस्तीफा दे देंगे।

इन लोगों ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पैराशूट उम्मीदवार स्वीकार नहीं करेगा। इस बार जिसे टिकट दिया गया है वह तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और पिछले दो चुनावों में लगातार पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा और जमानत जब्त हुई हैं, ऐसा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है जिसे कार्यकर्ता कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार कोटपूतली से 14 लोगों ने टिकट मांगा था लेकिन श्री गुर्जर को ऊपर की व्यवस्था के तहत टिकट दे दिया गया। उधर, सांचौर में सांसद देवजी पटेल को टिकट दिए जाने का विरोध जारी है। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जयपुर के विद्याधरनगर से सांसद दीया कुमारी एवं कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र से देवी सिंह शेखावत का विरोध किया।