नसीराबाद में कौन होगा रामस्वरूप लाम्बा का सियासी प्रतिद्वंद्वी

नसीराबाद। भाजपा की दूसरी सूची में नसीराबाद विधानसभा प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया गया वहीं प्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची में भी नसीराबाद को लेकर किसी की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगी है। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषणा में की जा रही देरी के चलते अफवाहों का बाजार भी गर्म हो रहा है।

सूत्रों की माने तो नसीराबाद से कांग्रेस का उम्मीदवार गुर्जर परिवार से ही होगा। मुख्य रूप से तीन नामों को लेकर कांग्रेसी खेमे में सुगबुगाहट चल रही है, जिनमे पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पीसीसी महासचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर तथा श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर शामिल हैं।

ऐसे में भाजपा प्रत्याशी लांबा का चुनावी प्रतिद्वंदी कौन होगा यह प्रश्न कांग्रेस की अगली सूची आने तक अनुत्तरीत रहेगा। भाजपा ने जब 41 विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो कई विधानसभा क्षेत्रों में अधिकृत प्रत्याशियों का जमकर विरोध देखने को मिला। ऐसे में भाजपा शीर्ष नेतृत्व को सोचने पर मजबूर होना पड़ा।

परिणम यह हुआ कि दूसरी सूची में परिवर्तन को नजरअंदाज करते हुए जीत की मंजिल तक पहुंचाने वाले उम्मीदवारों को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। नसीराबाद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में रामस्वरूप लांबा की भी लॉटरी लग गई।

उधर प्रदेश कांग्रेस में अब भी नसीराबाद विधानसभा प्रत्याशी ऐलान को लेकर पसोपेस की स्थिति में है। यही वजह है कि पहली और दूसरी सूची में नसीराबाद सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया। सूत्र बताते हैं कि पूर्व में नसीराबाद विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी के लिए रूप में कई नामों पर विचार किया गया। अब बात सिर्फ तीन नामों पर जा टिकी है। दीगर बात यह है कि तीनों ही नाम गुर्जर परिवार से हैं। इन्हीं पर कांग्रेस का दारोमदार टिका हुआ है।

खबर लिखे जाने तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी नहीं की ना ही नसीराबाद के लिए प्रत्याशी की घोषणा की गई है। बहरहाल अफवाहों का बाजार गर्म है। बतादें की पूर्व में भाजपा के रामस्वरूप लांबा ने नसीराबाद के पूर्व कांग्रेस विधायक रामनारायण गुर्जर को बड़े अंतर से हराया था।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव महेंद्र सिंह गुर्जर रामस्वरूप लांबा के पिता स्वर्गीय प्रो सांवरलाल जाट से एक बार चुनाव जीते और एक बार हारे। इस बार कांग्रेस श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर को भी प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में उतार सकती है। ऐसा होता है तो नसीराबाद विधानसभा में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।