केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं रहे वंचित : देवनानी

डूंगरपुर/जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।

देवनानी ने बुधवार को एक दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। लाभार्थी उसमें जाकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेवें। जिले में सभी क्षेत्रों का विकास हो। केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं, उन सभी योजनाओं का लाभ लेने का भी उन्होंने लोगों का आह्वान किया।

उन्होंने पात्र व्यक्तियों को शिक्षा, रोजगार, मकान और भोजन आदि से वंचित नहीं रहने की अपील की। उन्हेंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका नवाचार करके नवयुवक स्टार्टअप आरम्भ कर सकते हैं एवं लोगों को रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नए-नए आयामों का विकास हो रहा है।

देवनानी अपनी एकदिवसीय यात्रा के तहत डूंगरुपुर जिले के ग्राम चितरी में स्थित उमिया माताजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने उमिया माताजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इससे पहले डूंगरपुर पहुंचने पर डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, पूर्व विधायक अनिता कटारा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्कर-मेडता रेल लाइन पर जताई सहमति