राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को जयपुर में

जयपुर। राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होगी।

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पर्यवेक्षक अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से की मुलाकात कर बैठक को लेकर चर्चा की। भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को जयपुर में प्रस्तावित है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षक सीएम के नाम को लेकर विधायकों का मन टटोलेंगे। विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता ही राज्य का मुख्यमंत्री होगा। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर विजय हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। 15 दिसंबर तक नए मुख्यमंत्री की शपथ भी हो सकती है, क्योंकि 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहे हैं।