बजट में सीएम अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में 19000 करोड़ रुपए से अधिक का महंगाई राहत पैकेज, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने, कृषक कल्याण कोष की राशि बढ़ाने, कोई नया कर नहीं लगाने सहित अन्य कई घोषणओं के साथ अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम तथा वर्ष 2023-24 का राज्य बजट पेश किया।

वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों में दो लाख 33 हजार 998 करोड एक लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियां, दो लाख 58 हजार 883 करोड़ 68 लाख रुपए का राजस्व व्यय तथा 24 हजार 895 करोड़ 67 लाख रुपए का राजस्व घाटा हैं। वर्ष 2023-24 का राजकोषीय घाटा 62 हजार 771 करोड़ 92 लाख जो जीएसडीपी का 3़ 98 प्रतिशत है।

गहलोत ने बजट में 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की है जिसमें लगभग एक करोड़ एनएफएसए परिवारों को नि:शुल्क राशन के साथ प्रतिमाह मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने की घोषणा की जिसमें तीन हजार करोड़ रुपए का व्यय होगा। लगभग 76 लाख परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 500 रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें एक हजार 500 करोड़ का व्यय होगा। मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में सौ यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली नि:शुल्क मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि यह बजट युवाओं पर केन्द्रित हैं और नवीन युवा नीति लाई जायेगी जिसमें 500 करोड़ रुपए का युवा विकास एवं कल्याण कोष होगा। पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक बारीय पंजीयन फीस की घोषणा जिसमें लगभग दो सौ रुपए का भार होगा।

जिला मुख्यालयों पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तेयारी के लिए विवेकानंद यूथ हॉस्टल, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में दस एवं 15 प्रतिशत मार्जिन मनी, जिसमें सौ करोड़ रुपए का व्यय होगा। जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी और कोटा संभाग में माइनिंग यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई।

गहलोत ने बजट में 27 नए राजकीय महाविद्यालय एवं 20 नए कन्या महाविद्यालयों की घोषणा की। इसी तरह मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए एवं इस योजना में दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा रािश दस लाख रुपए करने की घोषणा की।

प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमसंद में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, अजमेर सहित 15 स्थानों पर नशामुक्ति केन्द्र खोलने, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज खेालने एवं 14 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की गई।

इसी तरह सामाजिक सुरक्षा के तहत महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना, मनरेगा एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में 125 दिन प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी, सामाजिक सरुक्षा पेंशनरों को न्यूनतम एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन एवं हर वर्ष 15 प्रतिशत स्वत: वृद्धि, इंदिरा रसोई योजना का ग्रामीण कस्बों में भी विस्तार, संख्या बढ़ाकर दो हजार 700 करोड़ रुपए व्यय, एससी एवं एसटी विकास कोषों की राशि एक-एक हजार करोड़ रुपए, आठ हजार आंगनबाड़ी एवं दो हजार मिनी आंगनबाड़ी के नवीन केन्द्र खोलने एवं 17 लाख से अधिक आंगनबाड़ी बच्चों के लिए दो सेट यूनिफार्म की घोषणा की गई।

बजट में औद्योगिक क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य, 50 उपखण्डों में नए औद्योगिक क्षेत्र, प्रत्येक जिले की पांच महत्वपू सड़कों एवं पुलों का लगभग छह हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण आदि, प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में दस करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण एवं रोड़वेज के बेड़े में एक हजार नई बसें सर्विस मोडल पर शामिल करने की घोषणा की गई।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन में 11 हजार 255 करोड़ रुपए लागत की तीन वृहद् पेयजल योजनाएं, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में 13 हजार करोड़ रुपए के कार्य, विभिन्न शहरों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 980 करोड़ रुपए की लागत से कार्य कराने की घोषणा की गई।

राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना में एक हजार 694 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्य, पर्यटन विकास कोष की राशि को एक हजार करोड़ से बढ़ाकर एक हजार 500 करोड़ रुपए करने, जयपुर में अतरराष्ट्रीय स्तर के जयपुर कला समागम का आयोजन, सौ करोड़ रुपए राशि का लोक कलाकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई।

60 हजार किसानों को 1 करोड़ का अनुदान

राजस्थान में 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस और अन्य सुविधाओं के लिए एक हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा साथ ही जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म बनाए जाएंगे। इसके अलावा 5 हजार किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

गहलोत ने राजस्थान के 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है। 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम ने कहा कि खेती के लिए फ्री बिजली सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगारों को 1000 ड्रोन

एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाने का एलान किया गया है। इसके अलावा किसानों के लिए टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाएंगे।