चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि बढ़कर 25 लाख

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रूपए कर देने की घोषणा की गई है।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में वर्ष 2023 -24 का बजट पेश करते हुये यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की राशि बढ़ाने के साथ ही रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच सौ अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में एक हजार करोड़ व्यय करके सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इसके साथ ही जोधपुर में पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसी के साथ जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय और जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा एवं अजमेर समेत 15 स्थानों पर नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। कोविड -19 से मुक्त हो चुके मरीजों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए जयपुर, जोधपुर और कोटा में ‘साइकोलॉजिकल काउसंलिंग सेंटर्स’ खोले जाएंगे।

बजट में सीएम अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा