कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जुटे महारथी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं अमृता धवन, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त सहित प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया को बताया कि बैठक में सभी सदस्यों से आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए तथा विभिन्न विषयों पर वृहद चर्चा के पश्चात् निर्णय लिया गया कि 21 से 23 अगस्त तक प्रदेश की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित होगी जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के बैठक में विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्राप्त आवेदनों की सूची ब्लॉक अध्यक्ष की टिप्पणी के साथ व बैठक की कार्यवाही रजिस्टर की फोटो कोपी सहित जिला कांग्रेस कमेटियों को जमा करवाएगी। उन्होंने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य दो-दो के ग्रुप में आवंटित दो से तीन जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेंगे।

बैठक में यदि कोई प्रत्याशी बनने का इच्छुक व्यक्ति चाहे तो अपना आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी एवं समिति के सदस्यों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन के साथ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जानकारियां भी तयशुदा प्रोफार्मा में देनी आवश्यक होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्राप्त आवेदनों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए सभी आवेदनों को प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को सौंप कर प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटियों में बैठक करने के पश्चात प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य अपने क्षेत्राधिकार में पडऩे वाले विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्तियों का तीन से पांच लोगों का एक पैनल अपनी राय के साथ बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन गौरव गोगई एवं कमेटी के सदस्य 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे तथा प्रदेश के महत्वपूर्ण नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त करेंगे जिसके पश्चात् प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।