राजस्थान में आठ आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर आठ आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर आईएएस डॉ. आरूषि मलिक को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग जयपुर, एच गुईटे को आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन जयपुर, श्रुति भारद्वाज को निदेशक समग्र शिक्षा अभियान जयपुर, अवधेश मीणा को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, उत्साह चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, राजेंद्र भट्ट को विशेषाधिकारी बांसवाड़ा संभाग, कैलाशचंद्र मीणा को विशेषाधिकारी पाली संभाग व डॉ. मोहनलाल यादव को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान जयपुर के पद पर लगाया है।

इसी प्रकार आईपीएस राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी पुलिस अनूपगढ़, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी पुलिस दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई को विशेषाधिकारी पुलिस गंगापुर सिटी, मालिनी अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर, विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र सिंह को महानिरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह को प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, संजीव नैन को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम तथा वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक दौसा के पद पर लगाया गया है।