कोटा : सेक्स स्कैंडल के आरोपियों के आवाज के नमूने लेने के कोर्ट के आदेश

कोटा। कोटा की एक अदालत ने आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में एक छात्रा के परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए शारीरिक रिश्ता बनाने का दबाव बनाने के मामले में आरोपी प्रोफेसर सहित तीन आरोपियों की आवाज के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं।

कोटा के न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम एक (उत्तर) ने आज कोटा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गिरीश परमार और दो छात्र-छात्राओं अर्पित अग्रवाल, ईशा यादव की आवाज के 23 जनवरी को नमूने लेने के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही न्यायालय ने कोटा की केंद्रीय कारागार के अधीक्षक को भी इस दिन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गिरीश परमार के एक छात्रा के परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए उसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था और इस मामले में दादाबाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गिरीश परमार और इस सेक्स स्कैंडल में उसका सहयोग करने वाले छात्र अर्पित अग्रवाल और एक छात्रा ईशा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में एक आवेदन पेश करके यह तीनों आरोपियों की आवाज के नमूने दिलवाने का आग्रह किया था जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए कोटा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक को ’वॉइस सैंपल’ लेने के लिए 23 जनवरी को न्यायालय में उपस्थित होने के शनिवार को आदेश जारी किए।