अयोध्या से पुष्कर के गांवों तक पहुंचा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

अजमेर/पुष्कर। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से उल्लासित अजमेर, पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मप्रेमियों ने मन्दिरों में साफ सफाई कर शानदार सजावट की। भव्य आयोजन में आमजन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दिनभर भजन, कीर्तन, सुन्दर काण्ड पाठ, विशाल भण्डारे जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित हुए। जोगणिया धाम पुष्कर में भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। बारह बजे श्रीराम की आरती बैंड बाजों के उतारी तथा भोग अर्पण कर श्रद्धालुओ को वितरित किया गया। इस अवसर पर जोगणियाधाम पुष्कर के सह संस्थापक एडवोकेट प्रशान्त वर्मा ने देव सेना अध्यक्ष ओम गुर्जर के साथ पुष्कर के देवनगर में गरीब और जरूरत मंद परिवारों को 21 कम्बल और गुड वितरित किया।

केसरपुरा में तेजाजी महाराज मन्दिर पर जुटे ग्रामीण

अयोघ्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच शक्ति सिंह रावत के नेतृत्व में ग्राम केसरपुरा में तेजाजी महाराज मन्दिर से पूरे गांव में भव्य कलश यात्रा व श्रीराम दरबार की झांकी निकाली गई। इस दौरान यात्रा मार्ग पर लोगों ने लाल कारपेट बिछाकर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का समापन केसरपुरा कोटेश्वर शिव मन्दिर पर किया गया।

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तेजाजी महाराज मंदिर के सामने एक विशाल टेन्ट में एलडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम से यहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला।

इस आयोजन में सरपंच शक्ति सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह रावत, बीरम सिंह, कैलाश सिहं नंबरदार, गोपी सिंह पटेल, रामकरण नेताजी, पूर्व सरपंच गोपी सिंह, सोहन सिंह, कालू सिंह, विजय सिंह, मदन लाल सैन, रतन कुम्हार, महेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, बलराम, गोवर्धन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, ज्ञानी सिंह, ठेकेदार मोहन सिंह, हरी सिंह कोटवाल, चांद सिंह, हनुमान बाबा रैदास, जगदीश प्रसाद, लाडूराम, ठेकेदार शौकीन सिंह, योगेश पांचाल, बाबूलाल प्रजापत, बद्री लौहार, भंवर भारती व महिलाएं, बच्चे और भारी संख्या में ग्रामीजन मौजूद रहे।

कानस में बूढ़ा पुष्कर घाट पर यज्ञ और पूजा अर्चना

ग्राम पंचायत कानस के ग्रामीणों ने बूढ़ा पुष्कर घाट पर सरपंच सुनिता रावत व एडवोकेट महेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना, हवन य़़ज्ञ, सुन्दर काण्ड पठन, प्रसाद वितरण जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। स्थानीय पुरोहित दीपक पाराशर ने बताया की भगवान श्रीराम स्वयं अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए बुढ़ा पुष्कर के इस घाट पर पधारे थे और एक रात यहीं विश्राम किया था। इसलिए इस घाट को रामघाट के नाम से जाना जाता है। शाम को रामघाट पर 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर कानस सरपंच सुनिता रावत, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह रावत, बंशी भगत उदा सिंह, रंगलाल पटेल, देवी सिंह, भंवरलाल मेघंवशी, रामचन्द्र सिंह, शम्भु सिंह, सोहन सिंह, कैलाश पहाड़िया, कन्हैया सिंह, जयसिंह रावत, खेमसिंह, गोपाल सिंह, मनोहर सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामअवतार सिंह, सुशील कुमार, चमन सिंह व भारी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

होकरा में निकाली विशाल भगवा वाहन रैली

ग्राम होकरा में इस अवसर पर ग्राम होकरा से पुष्कर तक विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर 21 जोड़ों नेे हवन यज्ञ किया और मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित किए गए। इसके साथ सुन्दर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण जैसे कई कार्यक्रम पूरे दिन आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को लेकर यहां के लोगों में काफी उल्लास देखने को मिला। इस मौके पर शंकरलाल पाराशर, दीपक पाराशर, विकास पाराशर, गमीरा सिंह रावत, झाला सिंह रावत, हीला लाल, रतन सिंह, खेमसिंह, सुरेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, हनूमान सिंह, पांचूलाल प्रजापत, नाहरसिंह, अर्जुन सिंह, रामसिंह, सुभाष सिंह, ढगला सिंह, रामपाल सिंह व महिलाएं और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नरवर में पूरा गांव लाइट डेकोरेशन से जगमग

भगवान श्रीराम के इस अवसर पर गा्रम पंचायत नरवर में पूरे गांव को लाइट डेकोरेशन से सजाया गया और पूरे गांव के मन्दिरो में साफ सफाई कर भजन कीर्तन, सुन्दर काण्ड पाठ, प्रसाद वितरण, भण्डारे सहित कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामूहिक रूप से समस्त ग्रामीणों का पूरा सहयोग इस कार्यक्रम के दौरान मिला।

माकड़वाली के ग्रामीणों में दिवाली जैसा उल्लास

इस आयोजन के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर, बावड़ी के बालाजी, तेजाजी महाराज मंदिर, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर सहित अन्य सभी मंदियों में साज सज्जा के साथ भगवा वाहन रैली, भजन कीर्तन, सुन्दर काण्ड पाठ, प्रसाद वितरण, विशाल भण्डारे सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। रामभक्तों ने 22 जनवरी का दिन दिवाली के त्यौहार के रूप में मनाया। गाय़त्री माता मंदिर निर्माण के लिए नींव मुहुर्त का कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हरि गुर्जर, भाजपा ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दरियाव सिंह राठौड़, मोहन सिंह राठौड़, कमल शर्मा, रामा गुर्जर, शंकर गुर्जर, जगदीश गुर्जर, अमरा गुर्जर, शिवराज गुर्जर, लाला गुर्जर, सूरज गुर्जर, लाला बन्ना, रमेशचन्द्र ठाड़ा, सोपाल गुर्जर, शिवराज गुर्जर, जसराज गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, रामा गुर्जर लादी, गोपाल गुर्जर, राजू गुर्जर, अशोक गुर्जर व महिलाएं, बच्चे एवं भारी मात्रा मे ग्रामीणजन मौजूद रहे।