6 दिसम्बर से बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

Ram mandir will be built in Ayodhya from December 6
Ram mandir will be built in Ayodhya from December 6

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फायर ब्रांड हिंदू नेता साक्षी महाराज ने आगामी 6 दिसम्बर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाने का दावा किया है।

साक्षी महाराज ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय में जमीन पर मालिकाना हक की सुनवाई पूरी हो चुकी है और पूरी उम्मीद है कि अदालत 17 नवम्बर से पहले मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला देगी । गौरतलब है कि 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था।

साक्षी महाराज ने कहा कि पुरातत्व विभाग की खुदाई में विवादित स्थल पर मंदिर होने के पूरे सबूत मिले हैं ।उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड जो जमीन पर मालिकाना हक होने का दावा कर रहा है, उसने मंदिर के लिये जमीन देने की मंजूरी दे दी है । इसके अलावा कई मुस्लिम संगठन भी अयोध्या में मंदिर निर्माण होने पर अपनी मंजूरी दे चुके हैं ।