Mardaani 2 Box Office Collection : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ ने पहले कमाए इतने करोड़

Rani Mukherjee film Mardaani 2 Box Office Collection day
Rani Mukherjee film Mardaani 2 Box Office Collection day

जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म ‘मर्दानी 2 (Mardaani 2)’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। रेप की घटनाओं पर आधारित फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नही मिल रहा है।

स्टार कास्ट : रानी मुखर्जी, विशाल जेठवा, राजेश शर्मा, श्रुति बापना, जिशु सेनगुप्ता, दीपिका अमीन
निर्देशक : गोपी पुथरान
मूवी टाइप : Crime, Suspense, Thriller
समय अवधि : 2 घंटा 2 मिनट
रेटिंग : 3.5 / 5

कहानी
फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा शहर की है। जहां एक सीरियल रेपिस्ट कम उम्र की लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। ऐसे में आईपीएस शिवानी (रानी मुखर्जी) का तबादला वहां होता है। शिवानी के हाथ में यह केस आता है। शिवानी अपनी जांबाजी और दंबगई के बलबूते पर रेपिस्ट और कातिल को पकड़ने के लिए हर कोशिश करती है। शिवानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करती है कि बलात्कारी का कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसे थाने लाएगी। रेपिस्ट (विशाल जेठवा) मानसिक विकृति का शिकार होता है। वह शिवानी को सबक सिखाने के लिए हिंसा और बलात्कार का सिलसिला जारी रखता है। आने की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा।

पहले दिन की कमाई
रानी मुखर्जी की फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी जानकारी फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।