राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आज अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) -2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। अजमेर के संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक चौथीराम मीणा ने रात 8 बजे परिणामों की घोषणा की।

घोषित परिणाम के अनुसार वाणिज्य वर्ग का कुल परिणाम 96.60 प्रतिशत तथा विज्ञान वर्ग का कुल परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में एक बार फिर बच्चियों ने बाजी मारते हुए बेहतर परिणाम दिया है। इस दौरान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी उपस्थित रही। आज घोषित परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। 12वीं कला तथा 10वीं के परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले बोर्ड शिक्षा मंत्री के हाथों परिणाम घोषित कराने की तैयारी कर रहा था लेकिन आज नए प्रशासक सीआर मीणा के हाथों रात में परिणाम जारी कराए गए, जोकि चर्चा का विषय रहा।