अध्यापक भर्ती में पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं : हरिप्रसाद शर्मा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा है कि शनिवार को हुई विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक जैसी कोई बात नहीं हैं।

शर्मा ने इस परीक्षा से पहले सुबह जोधपुर में पुलिस द्वारा कई अभ्यर्थियों से संदिग्ध प्रश्न पत्र बरामद करने के बाद पेपर लीक की बातों एवं अफवाह पर मीडिया से कहा कि प्रश्न पत्र लीक जैसी कोई बात नहीं हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने संदिग्ध प्रश्न पत्र को असली प्रश्न पत्र से मिलान कर लिया और एक भी प्रश्न का मिलान नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जांच कर रही है और ऐसे समय में कई ठगी गिरोह सक्रिय है जो फर्जी प्रश्न पत्र दे देते हैं जिससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को अफवाहों के चक्कर में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

नेटबंदी पर शर्मा ने कहा कि यह प्रशासन का विवेकपूर्ण निर्णय था और सुबह वाले पेपर में अधिकांश जगहों पर कहीं नेटबंदी नहीं की गई। परीक्षा में दो प्रश्न सिलेबस के बाहर से आने के बारे में उन्होंने बताया कि इस पर विशेषज्ञों की समिति गठित कर दी गई है, वह निर्णय देगी उसके हिसाब से तय किया जाएगा।