भीलवाड़ा में डोडा चूरा के साथ तीन महिलाओं सहित 4 अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस ने 26 किलो 700 ग्राम डोडा-चूरा के साथ तीन महिलाओं एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सुभाषनगर थाना प्रभारी मय जाब्ता शनिवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड पर आकस्मिक जांच गश्त और निगरानी के लिए पहुंचे, जहां तीन महिलाएं एवं एक युवक पुलिस को संदिग्ध नजर आए।

पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने खुद को चोटाला सिरसा, हरियाणा निवासी सुभाष चंद्र (40) जबकि महिलाओं ने खुद को जानको कौर (43) एवं सरबजीत कौर (60) निवासी पत्तिहरि की गोविंदपुरा, भटिंडा और कोठागुुरु भटिंडा, पंजाब निवासी सीमा कौर (37) बताया। पुलिस ने इन सभी के बैगों की तलाशी ली तो कुल 26 किलो 700 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे जब्त करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे डोडा-चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

तीन थानों में वांछित मिस्टर नटवरलाल को दबोचा

भीलवाड़ा पुलिस ने युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर हाल निवाई टोंक निवासी तथाकथित करनाल प्रेम सिंह उर्फ प्रेमचंद उर्फ छीतर सिंह बैसला को भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपी ने सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, कुचामन, जयपुर, टोंक, कोटा एवं भीलवाड़ा के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठना स्वीकार किया है। आरोपी कोतवाली टोंक, टोडारायसिंह और देवली थानों में वांछित है।