उर्स के लिए दो देगो का ठेका तीन करोड 70 लाख में हुआ

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुरु होने जा रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स के लिए दरगाह में रखी दो देगो का ठेका इस बार 3 करोड़ 70 लाख रुपए में छोड़ा गया है।

अजमेर दरगाह स्थित अंजुमन कमेटी से पुष्ट जानकारी के मुताबिक दौराने उर्स पंद्रह दिनों के लिए इस बार यह ठेका छोड़ा गया है। यह पहला मौका है जब इस बार ठेके में पुष्कर मेले के दस दिन शामिल नहीं है। अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेखजादगान की मौजूदगी में ठेका खुद्दाम-ए-ख्वाजा के नाम छोड़ा गया।

याद रहे कि दरगाह शरीफ में बुलंद दरवाजे के अंदर बादशाह अकबर एवं जहांगीर द्वारा दो अलग अलग देगे बनवाई गई थी जिसमें उर्स के दौरान तवर्रुक पकवाकर तकसीम किया जाता है लेकिन उसके जरिए आने वाला चढ़ावा जिसके नाम ठेका छूटता है उसका होता है।

उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स 2023 का झंडा 18 जनवरी को दरगाह के 85 फीट ऊंचे बुलंद दरवाजे पर चढ़ने जा रहा है। उर्स के झंडे को लेकर भीलवाड़ा का गौरी परिवार आने वाले कल शाम अजमेर पहुंच रहा है जहां वह परंपरागत तरीके से झंडे की रस्म को निभाकर उर्स का आगाज करेगा।