अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने न्यायायिक कार्यों का किया बहिष्कार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज जिला बार एसोसिएशन ने विरोधस्वरूप न्यायायिक कार्यों का बहिष्कार किया।

जोधपुर में पुलिस द्वारा वकील के साथ मारपीट पर गुस्साये अजमेर के वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए अदालतों में पैरवी नहीं की। बार पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर एवं अदालत के प्रवेश द्वार पर अधिवक्ताओं से कार्य नहीं कर आन्दोलन को समर्थन देने के लिए सम्पर्क किया।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनसिंह राठौड ने बताया कि जब तक सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून एक्ट बनाकर उसे पास नहीं करा देती आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने जोधपुर में वकील के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को भी दण्डित करने की मांग की।

बार एसोसिएशन की घोषणा के अनुसार आने वाले कल 17 फरवरी को भी कार्य बहिष्कार रहेगा। जबकि 18 एवं 19 फरवरी को क्रमश: शिवरात्रि तथा रविवार का अवकाश रहेगा।