अजमेर : निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत के पक्ष में 20 पदाधिकारियों ने छोडी भाजपा

अजमेर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अजमेर भारतीय जनता पार्टी को उस समय झटका लगा जब उसके 20 प​दाधिकारी व कार्यकर्ता प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत के प्रचार में जुट गए। इस बीच अपनी जीत के प्रति आश्वस्त सारस्वत ने कहा कि परिवर्तन के इस यज्ञ में आहूंति देने वाले नए सहयोगियों एवं साथियों का स्वागत है। मैं अजमेर के विकास के लिए कटिबद्ध हूं व भविष्य में भी रहूंगा।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अमित शाह के रोड शो के लिए आगम से पहले भाजपा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ मण्डल, मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा, मण्डल सहसंयोजक, बूथ प्रभारी, बूथ महामंत्री सहित 20 पदाधिकारियों ने निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञानचन्द सारस्वत के पक्ष में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता त्याग दी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी के कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिए।

इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों का कहना था कि वे अब खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत के पक्ष में प्रचार करेंगे तथा गली-गली तक पहुंच बनाकर वोटर्स को सारस्वत के चुनाव चिन्ह सीटी का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील करेंगे।

ज्ञान सारस्वत के पक्ष में इन्होंने छोडी भाजपा

बूथ अध्यक्ष 34 गौरव शर्मा, 46 जितेन्द्र सेन, 45 कमल खत्री, 64 मनीष लोढ़ा, 65 प्रदीप सिंह, 176 संकेत जोशी, 60 रोहित देवड़ा, 71 दिनेश खटाणा, 23 अमजद खान, 69 विमल शर्मा एवं दीनदयाल मंडल महिला उपाध्यक्ष टीना मोयल-शक्ति केन्द्र प्रभारी बोराज, लवीशा रामानी-मीडिया प्रभारी बीजेपी, हिमांशु वैष्णव-जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, मोहित तुनवाल-जिला मंत्री युवा मोर्चा, विपुल गोयल-दीनदयाल मंडल सह संयोजक, आशीष भान ओझा-बूथ प्रभारी 62, श्याम सुंदर जोशी-बूथ महामंत्री 34, नरेश कुमावत-बूथ प्रभारी बूथ सं. 60, भरत कुमार -बूथ प्रभारी 69, मुकेश शर्मा-बूथ महामंत्री 71 आदि लोगों ने इस्तीफे दिए।