अजमेर में मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में मनचलों के खिलाफ कार्यवाही के साथ सरकारी नौकरी नहीं देने वाले मीडिया बयानों के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आई है। मुख्यमंत्री ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले के सभी थानाधिकारीयों को मनचलों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। स्कूल एवं महाविद्यालय के बाहर खास निगरानी की हिदायत दी है। बच्चों को आत्मसुरक्षा के लिए शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने थानाधिकारियों को बच्चों को स्कूल प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर बच्चों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए है।

जाट ने बताया कि बच्चियों एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर इससे अंकुश लगेगा। पुलिस स्कूलों महाविद्यालयों तथा ऐसे सार्वजनिक स्थानों जहां बच्चियों-महिलाओं की नियमित आवक जावक है, पर खास निगरानी रखेगी।