दानवाव स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मिली प्रशस्ति

आबूरोड के निकट दानवाव विद्यालय में वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने को तैयार विध्यार्थी।

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। रा उ मा विद्यालय दानवाव का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन -2023 विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि लक्ष्मण भाई एवम प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ।  बच्चो ने लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा ….. पर नृत्य पेश किया। घूमर ,आदिवासी नृत्य, राधा ढूंढ रही…., बमबम बोले…., आदि नृत्यों पर दर्शकों की वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में बी के धर्मेंद्र भाई को रक्त दान हेतु प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि  भगाराम , बी के करुणा भाई, योगेश सक्सेना, बी के मेधावी बहन, उप सरपंच संगीता बंजारा, जगदीश भाई, छगन भाई रहे । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सतीश पुरोहित MGGS,  रमेश लाल मेघवाल EMRS, राकेश व्यास स्वामी नारायण,  ज्योतिर्मय शर्मा , कल्पना बंसल , अनिता, सैयद यास्मीन, सोनिया दवे, अशोक पुरोहित, बजरंग लाल मीणा , चमन लाल, चेला राम , महिपाल सिंह देवड़ा , क्षमता चौबे, ममता शर्मा , सरिता मीना, मोहिनी देवी आदि शिक्षक और सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।मंच संचालन ईश्वर सिंह राव द्वारा किया गया ।