झुंझुनूं में कार में आग लगने से जिंदा जला सेना का जवान

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में सेना का एक जवान ड्यूटी पर वापस लौटते समय कार में लाग लगने से जिंदा जल गया। सेना का जवान एक महीने पहले बेटा होने की खुशी में गांव आया था।

मुकुंदगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विकास भास्कर (25) श्रीनगर में नियुक्त था। वह कंवरपुरा बालाजी डूंडलोद का रहने वाला था। बेटा होने की खुशी में एक महीने पहले छुट्टी लेकर गांव आया था। छुट्टियां पूरी होने पर ड्यूटी पर वापस लौट रहा था।

ट्रेन पकड़ने के लिए वह रविवार रात 10 बजे चचेरे भाई सोनू के साथ मुकुंदगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए कार से निकला था। भाई को एक होटल पर छोड़कर वह कार से 200 मीटर दूर डूंडलोद के बलरिया रोड स्थित अंडरपास तक पहुंचा था कि अंडरपास की दीवार से टकराने के बाद कार में अचानक आग लग गई और हादसा हो गया।

मुकुंदगढ़ पुलिस ने भी मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। अंडरपास में कुछ मीटर पहले गाड़ी के घिसटने जैसे निशान दिख रहे हैं। जवान का मोबाइल भी घटना से कुछ दूर मिला है।