आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव जीता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार शाम इसकी घोषणा की। आयोग ने कहा कि जरदारी ने संसद और चार प्रांतीय विधानसभाओं सहित सभी निर्वाचक मंडलों से 411 वोट लेकर चुनाव जीता।

जरदारी को सीनेट और नेशनल असेंबली सहित संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में 255 वोट मिले, पूर्वी पंजाब प्रांत से 43 वोट, उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से आठ वोट, दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत से 47 वोट और दक्षिणी सिंध प्रांत से 58 वोट मिले। जरदारी के प्रतिद्वंद्वी और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार महमूद खान अचकजई को कुल 181 वोट मिले।

जरदारी (68) निवर्तमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिन्हें शुक्रवार को पहले ही विदाई गार्ड ऑफ ऑनर मिल चुका है। वर्ष 2008 से 2013 तक देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के बाद राष्ट्रपति के रूप में यह जरदारी का दूसरा कार्यकाल होगा। जरदारी को आठ फरवरी, 2024 को आम चुनाव में नेशनल असेंबली का सदस्य चुना गया था। देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले हालांकि उन्हें नेशनल असेंबली से इस्तीफा देना होगा।