अजमेर में 812वें सालाना उर्स के लिए ATS जवानों ने लिए सुरक्षा का जायजा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आगामी आठ जनवरी से शुरू होने वाले सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के लिए सुरक्षा का आज यहां आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) एवं इमरजेंसी रेसपोंस बल के अधिकारियों ने दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने दरगाह शरीफ के सभी प्रवेश द्वारों तथा दरगाह के आसपास का सघन निरीक्षण किया गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके पास मौजूद मेटलडिक्टेटर तथा उपकरणों की भी जांच की गई। उन्होंने दरगाह बाजार से मुख्य प्रवेशद्वार के अलावा त्रिपोलिया गेट, छतरी दरवाजा, झालरा से प्रवेशद्वार, लंगरखाना गली, पन्नीग्राम चौक आदि क्षेत्रों में पैदलमार्च कर स्थिति को परखा और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि दागाह संवेदनशील श्रेणी में सूचीबद्ध है। इसलिए समय समय पर सुरक्षा जांच की जाती है। ख्वाजा साहब का सालाना उर्स शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी पहलुओं से सुरक्षा इंतजाम देखे जा रहे हैं।

दरगाह कमेटी, अन्जुमनों, स्थानीय पुलिस के साथ भी दरगाह सुरक्षा पर चर्चा कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आठ जनवरी को झंडा तथा रजब माह का चांद दिखाई देने पर 12 या 13 जनवरी से उर्स शुरु हो जाएगा जिसमें लाखों जायरीन भाग लेंगे।