सिंधी भाषा में श्री हनुमान चालीसा का आडियो-वीडियो लांच

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सिन्धी समाज महासमिति के अधीन संचालित सिन्ध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान के प्रयासों से पहली बार सिन्धी भाषा में श्री हनुमान चालीसा.. का आडियो-वीडियो लिरिक्स लाॅन्च किया गया।

संस्थान से जुड़े तथा सिन्धी (देवनागरी) भाषा में अनुवादित श्री हनुमान चालीसा के निर्माता-निर्देशक कंवल प्रकाश किशनानी ने शुक्रवार को बताया कि 10 मिनट पांच सेकेंड के इस आडियो-वीडियो को तैयार करने में अनुवाद की बहुत कठिनाई आई लेकिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी की कृपा से संभव हो पाया है।

उन्होंने बताया कि श्री हनुमान चालीसा कई भाषाओं में लिखा एवं गया है लेकिन सिन्धी भाषा में इसका यह पहला अभिनव प्रयास है। इसका मकसद सिन्धी समाज की युवा पीढ़ी को सिन्धी भाषा, संस्कार एवं संस्कृति जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि मशहूर कलाकार एवं गायक रवि टिलवानी ने इसका करागो ट्रेक तैयार किया तथा गायिका लता लखयानी की समधुर आवाज है। इस मौके पर सिन्धी भाषा श्री हनुमान चालीसा का पोस्टर भी जारी किया गया।