भागीरथ चौधरी ने सांसद मद से उपलब्ध कराया श्रवणयंत्र

अजमेर। राजस्थान में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद के 11 वर्षीय यशु को सांसद मद से छह लाख 73 हजार रूपए का आधुनिक तकनीक वाला श्रवणयंत्र उपलब्ध कराया है। जिसकी बदौलत यशु अब सुनने और बोलने में सक्षम हो गया है।

चौधरी ने बताया कि नसीराबाद के अग्रवाल मौहल्ला निवासी अरूण कुमार शर्मा के दिव्यांग को जन्म से ही सुनने की क्षमता नहीं थी। उसके जो श्रवणयंत्र लगा था, वह भी खराब हो गया।

ऐसे में उनकी जानकारी में परिवार एवं यशु की परेशानी जब उनके समक्ष आई तो उन्होंने नोडल एजेंसी अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के जरिये तुरंत कोक्लीयर इम्प्लांट खरीदने के निर्देश दिए। श्रवण मशीन उपलब्ध होते ही स्वयं भागीरथ चौधरी ने यशु तक पहुंच कर उसे मशीन उपलब्ध करा दी।