न्यारा गांव में भागवत कथा और 51 कुंडीय यज्ञ का श्रीगणेश

अजमेर। नसीराबाद के समीपवर्ती न्यारा गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। संत बालक दासजी के साथ देने में शुरू हुआ। इस दौरान 51 कुंडीय यज्ञ भागवत कथा के साथ संपन्न होगा।

शतचंडी यज्ञ शुरू होने से पहले गांव के प्रमुख मार्गों से 501 कलशों समेत यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा गढ के सामने से होती हुई डीजे और ढोल धमाकों की गूंज के साथ डूंगरी वाली माता जी के स्थान पर यज्ञशाला स्थल पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं शामिल थे। कथा शुरू होने से पूर्व गांव के वरिष्ठ नागरिकों, किशनगढ़ से आए भक्तों ने संत बालक दासजी को तलवार भेंट की।

देराठू सरपंच वीरेंद्र सिंह, गांव के सरपंच मुकेश गुर्जर, रामदेव, राजू गुर्जर, नांदला सरपंच मानसिंह, सुरेश चौधरी, भूपेंद्र सिंह, अजयदीप सिंह, घटियावली, सावर, पीसांगन बाघसुरी, बनेवड़ा, बुबानिया, धोला दाता, जड़वासा गांव के युवा, बुजूर्ग, बच्चे, महिलाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।