नसीराबाद : भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने दाखिल किया नामांकन

नसीराबाद। भारतीय जनता पार्टी से नसीराबाद विधानसभा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने शनिवार अपने हजारों समर्थकों हुजूम के साथ महारैली के रूप में नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

भाजपा नसीराबाद मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहरा ने बताया कि नामांकन रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिन पूर्व संपूर्ण नगर में पीले चावल बांटे और आमजन को रैली में आने का निमंत्रण दिया। शनिवार सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके फार्म हाउस पर एकत्र होना शुरू हो गए।

फार्म हाउस से भाजपा प्रत्याशी दोपहर लगभग 12:30 बजे फ्रामजी चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। शहीद स्मारक पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने उनका माला पहनकर स्वागत किया तथा पार्टी के पक्ष में नारे लगाए। इसके बाद हजारों कार्यकर्ता और समर्थक रैली के रूप में रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे तथा लांबा ने नामांकन दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी के साथ पीसांगन पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी देहात अजमेर के पूर्व अध्यक्ष बीपी सारस्वत, नसीराबाद पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला भी उपस्थित रहे।

नाम-निर्देशन पत्र वितरण एवं नामांकन दाखिल

नसीराबाद विधानसभा से चुनाव में भाग लेने के इच्छुक 9 लोगों ने शनिवार को रिटर्निंग कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किए जिनमें सुवासिंह रावत हाथीपट्टा, मोहम्मद समीर कुरैशी नसीराबाद, हनुमान प्रसाद भटियानी, गजेंद्र सिरोया लामाना, शिवराज सिंह राठौड़ अजमेर, भंवर सिंह राठौड़ अजमेर, शिवप्रकाश गुर्जर ब्रिकचियावास, राजुद्दीन गोविंदगढ़ और शकील अहमद गोविंदगढ़ शामिल हैं। वहीं जिन लोगों ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया उनमें जितेंद्र सिंह निर्दलीय, रामस्वरूप लाम्बा भाजपा, मोनिका टाक राईट टू रिकॉल पार्टी तथा राजुद्दीन निर्दलीय शामिल हैं।

पुष्कर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश रावत ने तीसरी बार भरा नामांकन

निर्दलीय ज्ञान सारस्वत और हेमन्त भाटी के जुलूसों में दिखा दम, नामांकन दाखिल

महेश जोशी और लोकेश शर्मा का टिकट कटा, अजमेर उत्तर पर फंसा पेंच