राजस्थान में अभी भी भाजपा विधायक दल की बैठक तय नहीं

जयपुर। राजस्थान में 16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी चुनाव परिणामों के सातवें दिन भी अपने मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव नहीं कर पाई हैं और न ही अभी तक उसकी विधायक दल की बैठक हुई हैं।

हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में जब उनका ध्यान विधायक दल की बैठक की तरफ दिलाने पर कहा कि पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं और शीघ्र विधायक दल की बैठक की तिथि के बारे में अवगत करा दिया जाएगा।

उधर, प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पचारिया का कहना है कि विधायक दल की बैठक निश्चित समय पर हो जाएगी, अभी इस संबंध में कोई तय नहीं हुआ है। इसी तरह भाजपा वरिष्ठ नेता एवं विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मल मास शुरु होने से पहले पहले सरकार गठित हो जाएगी। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी विधायकों से संवाद कर रहे हैं।

प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लोगों में उत्सकुता बढ़ती जा रही है। अब इसमें समय लगने पर यह उत्सुकता और बढ़ गई हैं और भाजपा की वसुंधरा राजे, बालक नाथ, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, अश्वनी कुमार, दिया कुमारी, ओम माथुर ओम बिरला सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में हो रही है लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद कौन होगा मुख्यमंत्री का भी पता चल जाएगा।