गहलोत खोखले वादे एवं घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री साबित हुए : अरुण सिंह

अजमेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे खोखले वादे तथा घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री साबित हुए हैं।

अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को प्रस्तावित यात्रा का जायजा लेने पहुंचे सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब तो जनता भी बोल रही है कि गहलोत जी आप कुर्सी छोड़िए। उन्होंने राज्य भर में चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर को आफत केंद्र बताते हुए कहा कि गरीबों को अपना काम छोड़कर घंटों लाइनों में खड़ा रहने पर मजबूर किया जा रहा है जिससे प्रदेश की जनता परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने साढ़े चार साल सरकार में रहकर क्या किया वो बताना चाहिए।

सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा होने पर ब्रह्मा जी की धरती तथा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कायड़ में होने वाली विशाल आमसभा तथा महा जनसंपर्क अभियान के जरिए मोदी सरकार द्वारा किए कार्यों के विकास की गंगा गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि 31 मई देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जब नौ वर्ष पूरे होने पर अजमेर से देश की पहली रैली अथवा जनसभा होने जा रही है। संगठन ने पुष्कर क्षेत्र को जन समर्थन व जन संवाद के लिए चुना जिसमें लाखों लोग अपनी उपस्थिति से प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करेंगे और यहीं से पूरे देश में मोदी संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों एवं किसानों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। देश की आजादी से पहले जहां गरीबों-किसानों के बैंकों में खाते नहीं थे वहीं आज 48 करोड़ प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले गए हैं और इनमें 29 लाख करोड़ रुपए सीधा खाते में गया है। यही कारण है कि गरीब-किसान का समर्थन मोदीजी के प्रति है।

चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, 23 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ के अलावा शौचालय एवं जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति के बड़े काम देश में हुए हैं। कोरोना की जीवन रक्षक वैक्सीन भी निशुल्क लगाई गई है। 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम मोदी राज में हुआ है।

सिंह ने कांग्रेस समर्थित यूपीए सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज मोदी राज में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में देश की हर क्षेत्र में कायापलट हुई है। पत्रकार वार्ता में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।