बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली पानी के संकट को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में कांग्रेस सरकार के राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली पानी के संकट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में आज भाजपा ने कलेक्ट्री पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थित को लेकर सवाल उठाए है और हत्या, चोरी, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई है जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

जिलाध्यक्ष तेली ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति और दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादे पर खरे नहीं उतरी है। जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहे है। चोरी, बलात्कार, अपहरण और गोली बारी एवं हत्या की घटनाएं हो रही है जिससे आमजन भयभीत है।

इस अवसर पर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस शासन के साढे चार सालों ने अपने घोषणा पत्र को झुठलाते हुए पन्द्रह बार बिजली के दाम बढ़ा दिए। 5.50 रुपए के स्थान पर दोगूने दाम वसूले जा रहे है। यह जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते है कि हमने सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दी है दूसरी तरफ दाम बढ़ा दिए है यह जनता के साथ मजाक वाली बात है। इन्होंने तो अपनी कुर्सी बचाने का अभियान चला रखा है। जनता को दो महीने का लोलीपोप देकर झूठे वादे कर रही है।